


सत्य पथिक वेबपोर्टल/लखीमपुर-खीरी/Honour: लखीमपुर नगर के गौटैय्या बाग में करुणा फाउंडेशन के तत्वावधान में वाल्मीकि प्राकट्य दिवस समारोह आयोजित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि आदर्श ग्राम योजना की राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्य रवि शंकर हवेलकर और उत्तराखंड से आईं विशिष्ट अतिथि डा. राधा वाल्मीकि ने चर्चित रचनाकार सुरेश सौरभ को उनकी सुदीर्घ साहित्य सेवा के लिए ‘वाल्मीकि रत्न’ अवार्ड से सम्मानित किया।

समारोह की आयोजक डाॅ. वैशाली, कानपुर के देव कबीर, फतेहपुर के कवि बाबूराम बादल, विषय प्रवर्तक चंदनलाल वाल्मीकि, श्याम किशोर बेचैन, आदि ने भी ओजस्वी विचार व्यक्त किये। बताते चलें कि लघु कथाकार, व्यंगकार सुरेश ‘सौरभ’ की रचनाएं पिछले डेढ़ दशक से देश की अग्रणी पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रहीं हैं। नोटबंदी, तालाबंदी, एक कवयित्री की प्रेमकथा, पक्की दोस्ती, 100 कवि समेत सुरेश सौरभ की दो दर्जन से ज्यादा स्वरचित-संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
-लखीमपुर से सत्य प्रकाश ‘शिक्षक’ की रिपोर्ट