करवाचौथ (karwa chauth) पर पत्नी पति की लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करतीं हैं। परंतु मोदीनगर में करवाचौथ पर एक पति के साथ पत्नी ही जान पर बन गई। महंगी साड़ी दिलाने से इनकार करने पर पत्नी ने पति की शोरूम में ही धुनाई कर दी।

मामला जिला गाजियाबाद (gaziabad) के मोदीनगर (modinagar) से जुड़ा है। हुआ यूं कि करवाचौथ (karwa chauth) पर पति पत्नी को साड़ी दिलाने मेरठ-दिल्ली हाईवे स्थित एक शोरूम (showroom) पर ले गया। वहां शोरूम पर महिला को एक महंगी साड़ी पसंद आ गई। परतुं रेट अधिक होने से पति ने इनकार कर दिया। बहस के दौरान पति ने पत्नी को थप्पड़ (slap) मारा। जिस पर पत्नी आग बबूला हो गया और पति को शोरूम में ही धुन दिया।

12 हजार से अधिक की थी साड़ी

करवा चौथ (karwa chauth) व्रत के लिए पति पत्नी को मनपंसद (favourite) साड़ी दिलाने शोरूम पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक करीब एक घंटे में कई साड़ियों में से 12 हजार रुपये से अधिक कीमत की साड़ी महिला को पसंद आ गई। महिला ने उक्त साड़ी को खरीदने की मांग की। कीमत अधिक होने पर पति ने महंगी साड़ी दिलाने से मना करते हुए कोई सस्ती साड़ी खरीदने की बात कही। इस बीच दोनों में बहस हुई। पति ने पत्नी को बहस के दौरान थप्पड़ मार दिया। फिर क्या था पत्नी आग बबूला हो गई और शोरूम में ही पति को पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने मामला शांत कराया

शोरूम में पत्नी द्वारा पति को पीटने के दौरान दुकानदार सहित अनेक लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की। परंतु महिला नहीं मानी। अंत में पुलिस को बुलाया गया। पुलिस(police) ने किसी तरह महिला को समझाकर शांत किया। उसके बाद दोनों को पकड़कर थाने ले गई। वहां परिवार के लोगों ने दोनों को समझाया। उसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!