काशीपुर-ऊधमसिंह नगर (उत्तराखंड) : ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर की केमिकल फर्म के खाते से 27.75 लाख रुपये उड़ाने वाले ठगों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली के एसआई दीपक जोशी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। पुलिस ने ठगों तक पहुंचने के लिए वहां के नौ-दस बैंक खाते भी खंगाले हैं। अब तक जितने भी लोगों के नाम सामने आए हैं, उनका ठगों ने सिर्फ पैसे के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया है। ठगी का यह खेल खेलने वाले असली खिलाड़ियों और उनके मास्टरमाइंड आका की गर्दन दबोचने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है।

20 नवंबर को नगर की आयोनेक्स केमिकल एंड इंजीनियरिंग फर्म के खाते से ठगों ने सिम री-इशू करवा कर 27.75 लाख रुपये उड़ा लिए थे। जांच के दौरान ठगी का पश्चिम बंगाल कनेक्शन सामने आया। साइबर सेल की रिपोर्ट से पता चला कि ठगी के पीछे पश्चिम बंगाल के ठग हैं। जिन तीन खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया था, वे तीनों पश्चिम बंगाल के निकले। केस की विवेचना कर रहे कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज कैलाश चंद्र नगरकोटी से संपर्क कर संबंधित बैंक ने जानकारी दी कि केमिकल फर्म के खाते से 27.75 लाख रुपये उड़ाने वाले एक संदिग्ध को पश्चिम बंगाल पुलिस ने पकड़ लिया है।

इसके बाद कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया तो वहां की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दर्ज एफआइआर की कॉपी को यहां भेज दिया। कुंडेश्वरी पुलिस को आगे की कार्रवाई उसी एफआईआर की कॉपी के आधार पर करनी थी। लेकिन एफआईआर बंगाली भाषा में लिखी होने से पुलिस कई दिन तक उसे पढ़ नहीं सकी। हालांकि बाद में किसी तरह एफआईआर को पढ़ा गया। तय हुआ कि पुलिस पश्चिम बंगाल की जेल में बंद संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए पश्चिम बंगाल जाएगी।

करीब 22 दिन तक विवेचक कैलाश चंद्र पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी करते रहे, लेकिन कुछ कारणों के चलते वह नहीं जा सके। इसी दौरान एसआई कैलाश चंद्र का कुंडेश्वरी से तबादला हो गया। विवेचना कोतवाली के एसआई दीपक जोशी को दी गई। अब नए विवेचक दीपक जोशी पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल के नौ-दस खाते खंगाल डाले हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ उन लोगों के नाम सामने आए हैं जो इस खेल में शातिर ठगों का मोहरा बने हैं। खेल के असली खिलाड़ियों और उनके मास्टरमाइंड आका तक पहुंचकर उन सबकी गरदनें नापने के लिए विवेचक ने पश्चिम बंगाल पुलिस का सहयोग लेकर अपना जाल बिछा दिया है। उम्मीद है कि बहुत जल्द असली मुजरिम पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!