सत्य पथिक वेबपोर्टल/फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/Missing Person: गांव खिरका का 30 वर्षीय युवक प्रवेश कश्यप चार दिन से लापता है। रिश्तेदारियों में ढूंढ-खखोड़ के बाद भी कहीं कोई पता नहीं लगने पर परेशान पिता घनश्याम कश्यप ने थाना फतेहगंज पश्चिमी में गुमशुदगी की तहरीर देकर बेटे को खोज निकालने की पुलिस से गुहार लगाई है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका जगतपुर का प्रवेश कश्यप (30) वर्ष शादीशुदा है। छह और चार साल के दो बेटे भी हैं। बताते हैं कि पत्नी अनीता से किसी बात पर कहासुनी के बाद प्रवेश 31 अगस्त बुधवार की शाम को किसी को कुछ बताए बगैर घर से कहीं चला गया था। अपने साथ कपड़े और कोई अन्य सामान भी नहीं ले गया था। प्रवेश अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गया है।


घर वाले उसे अपनी सभी रिश्तेदारियों और संभावित जगहों पर उसकी खोजबीन कर चुके हैं लेकिन चार दिन बाद भी लापता प्रवेश का कोई अता-पता नहीं मिला है। अब परेशान पिता ने थाने में तहरीर देकर प्रवेश की गुमशुदगी दर्ज कराने और उसे ढूंढ निकालने की पुलिस से अपील की है।