सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/honor: भारत विकास परिषद पांचाल नगरी शाखा के तत्वावधान में 10 सितंबर शनिवार को श्रीमती शांति देवी हाई स्कूल पीलीभीत बायपास रोड बरेली में ”भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। समस्त प्रतियोगियों को भी प्रमाणपत्र वितरित किए गए। गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। बीते शैक्षिक सत्र में अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी ट्राफी एवं प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम संयोजक एवं पांचाल नगरी शाखा के सचिव संजय नेगी ने बताया कि बरेली के विभिन्न विद्यालयों के 5000 से अधिक बच्चे इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। ऐसे आयोजन भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखाएं पूरे भारतवर्ष में आयोजित कर रही हैं। देश भर में 15 लाख से अधिक बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभात सक्सेना, प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव जोली, विपिन गुप्ता, पंकज शर्मा एवं पांचाल नगरी शाखा के मुनि डबराल, विमल राठौर विशेष रूप से शामिल रहे।