गुरुवार दोपहर बाद मेडिकल बोर्ड गठित करेगा एम्स प्रशासन
सत्य पथिक वेबपोर्टल/नई दिल्ली/ Lalu Yadav’s health updates: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एम्स के कार्डियक आइसीयू में भर्ती हैं। बृहस्पतिवार दोपहर बाद एम्स प्रशासन उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करेगा। कार्डियोलाजी विभाग के प्रोफेसर डाॅ. राकेश यादव की देखरेख में चल रहा है।

हो सकती है डायलिसिस
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव की हालत काफी नाजुक है। उनके शरीर में टाॅक्सिन की मात्रा लगातार बढ़ रही है। उनकी 20 प्रतिशत किडनी ही काम कर रही है। क्रिएटनिन लेवल 4 से बढ़कर 7 पर पहुंच गया है। ब्लड यूरिया भी लगातार बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में रक्त शोधन की कृत्रिम विधि अपोहन (डायलिसिस) की जाती है। इस प्रक्रिया में डायलिसिस मशीन के जरिए किडनी पीड़ित मरीज के खून को साफ कर दोबारा शरीर में डाला जाता है। यह एक मशीन के जरिये किया जाता है, जिसे डायलिसिस कहा जाता है।