हरदोई से आए कथाव्यास आचार्य अवध किशोर शास्त्री ने पहले दिन सुनाई भूमि-सृष्टि निर्माण की कथा
सत्य पथिक वेबपोर्टल/फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/Bagwat Katha: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला साहूकारा में नगर पंचायत दफ्तर के पीछे संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को विधि-विधान से शुभारंभ हुआ।

हरदोई से आए कथाव्यास इतिहास आचार्य अवध किशोर शास्त्री जी ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रथम दिन श्लोकों और भजन-कीर्तन से भगवान जगन्नाथ का गुणगान किया और भूमि-सृष्टि निर्माण का प्रसंग सुनाया।

कार्यक्रम के आयोजक दिनेश दीक्षित ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार 26 अक्तूबर को शुभारंभ हो गया है। इसका समापन मंगलवार 1 अक्तूबर को होगा, और 2 अक्तूबर बुधवार को श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के बाद विशाल भंडारा कराया जाएगा। इसके साथ ही कलश विसर्जन यात्रा भी नगर में निकाली जाएगी। (मीरापुर) पिथुपुरा गांव में रामगंगा घाट पर पूजित कलशों का विसर्जन किया जाएगा।

भागवत कथा में उमेश दीक्षित, अमर सिंह राठौर, कुक्कू दीक्षित, मुनीश दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, कन्हाई लाल सक्सेना, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, मुदित प्रताप सिंह, पंडित गणेश गोपाल, सचिन चौहान, सभासद अनिल सिंह, उमेश सिंह, दीपक गोयल, सरजू यादव, पंकज शर्मा, ठाकुर अरविंद सिंह, संदीप सिंह, संजीव सिंह, राहुल, सुनील सक्सेना, विजय सक्सेना, मास्टर छुट्टन सिंह, प्रसादी लाल गंगवार, घनश्याम टेलर, ओम बाबू, गौरव चौहान, दीपक तोमर,वेद चौधरी आदि भक्तगण मौजूद रहे।
मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट