एंटी  करप्शन टीम की रेड में चढ़ा हत्थे, भोजीपुरा थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर 

बहेड़ी-बरेली (सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क)। बहेड़ी तहसील के लेखपाल को एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने किसान से दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी लेखपाल धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ भोजीपुरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है।

बहेड़ी तहसील के गांव हथमना निवासी किसान दलजीत सिंह की गेंहू की फसल ओलावृष्टि में तवाह हो गयी थी। किसान से फसल की क्षति के आंकलन की रिपोर्ट लगाने के एवज में मुआवजा की राशि का 1/3 तीन हिस्सा रिश्वत में तय किया था।किसान को शासन से मुआवजे में तीस हजार रुपये मिले थे। लेखपाल दस हजार रुपए मांग रहा था। रुपये न देने पर लिखापढ़ी कर माध्यम से क्षति पहुंचाने की धमकी दे रहा था।

किसान ने चार अप्रैल को पुलिस उपाधीक्षक एंटी करप्शन से लिखित शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्रवाई के बाद टीम का गठन निरीक्षक रामलाल पांडेय के नेतृत्व में किया गया। गवाह के तौर पर जिलाधिकारी ने प्रशासनिक टीम भी गठित की थी। बहेड़ी के न्यू जायका टूरिस्ट ढाबा के आगे नैनीताल रोड पर टीम ने नोटों पर पाउडर लगाकर किसान को दिए। किसान ने मंगलवार की शाम लेखपाल धर्मेंद्र सिंह को नोट दिए।

तभी टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों धर दबोचा। गिरफ्तार कर लिया। आज बुधवार को भोजीपुरा थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने लेखपाल को जेल भेज दिया। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक रामलाल पांडेय, मुख्य आरक्षी मोहम्मद इमरान, प्रमोद कुमार वर्मा,अवनीत कुमार, आरक्षी पवन कुमार, जीप चालक हरिकेश कुमार और प्रशासनिक टीम में वरिष्ठ सहायक कार्यालय विशाल आनंद, जिला विकास अधिकारी नरेंद्र कुमार लोधी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!