बरेली के थाना मीरगंज के गांव चुरई दलपतपुर का मामला

मीरगंज, बरेली-सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: थाना मीरगंज के गांव चुरई दलपतपुर में गुरुवार रात तेंदुए या भेड़िये जैसे किसी बड़े जंगली जानवर ने वेदप्रकाश पाली के भेड़ों के बाड़े में घुसकर 16 छोटी भेड़ों को मार डाला और 18 भेड़ों, चार गायों पर हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया।
बाड़े में हलचल पर छोटे भाई ने आवाज देकर जगाया तो वेदप्रकाश को बाड़े में हुए भारी नुकसान की जानकारी मिली। बता दें कि तेंदुए की लोकेशन इलाके में अक्सर ही ट्रेस होती रही है। बाड़ा मालिक वेदप्रकाश, गांव के ही सुधीर कुमार और कई अन्य ग्रामीणों ने बताया कि साल भर पहले भी जंगल में घास चरने गई वेदप्रकाश और कुछ अन्य पशुपालकों की रेवड़ पर हमला कर किसी जंगली जानवर ने कई भेड़-बकरियों को मार डाला था।

बताते चलें कि वेदप्रकाश भूमिहीन है और गायों, भेड़-बकरियों को पालकर बामुश्किल परिवार का पेट पाता है। घर के पास बने उसके बाड़े में छोटी-बड़ी 100 से ज्यादा भेड़/बकरियां और गायें हैं। रात में बाड़े में घुसकर तेंदुए द्वारा किए गये हमले से वेदप्रकाश का भारी नुकसान हुआ है। तेंदुआ भेड़-बकरियों के कई बच्चों को उठा भी ले गया है। घटना से गांव समेत इलाके भर में भारी दहशत है। ग्राम प्रधान और अन्य कई गांववालों ने एसडीएम ममता मालवीय से नुकसान का सर्वे कराकर पीड़ित वेदप्रकाश को उचित मुआवजा दिलवाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!