LIVE UP MLC Election Result 2020: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) के खंड स्‍नातक और खंड शिक्षक क्षेत्र से 11 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना गुरुवार से जारी है। फिलहाल कुछ सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, जबकि कुछ पर मतगणना जारी है। मसलन झांसी में रुक रुक कर हंगामा होगा है। यहां भाजपा और सपा कार्यकर्ता आमने सामने हैं। यहां मतगणना केन्द्र में भाजपाइयो को घुसने से रोकने पर पुलिस के साथ तीखी झड़प हुआ। पुलिस बल ने भाजपाइयों पर लाठी चार्ज भी किया। पढ़िए लाइव अपडेट्स

  1. मेरठ में शिक्षक सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने 48 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। उन्होंने आठ बार से एमएलसी रहे ओमप्रकाश शर्मा को प्रथम वरीयता के मतों में 4184 से हरा दिया है।
  2. वाराणसी स्नातक शिक्षक खंड से सपा समर्थित प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने बाजी मारी।
  3. बरेली से भाजपा के हरि सिंह ढिल्लो ने जीत हासिल की है। वह 12,827 वोटों से विजयी रहे।लखनऊ शिक्षक लखनऊ खंड निर्वाचन से भाजपा के उमेश द्विवेदी विजयी हुए हैं। उन्हें कुल 7065 मत मिले, जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय डॉ. महेंद्रनाथ राय से रहे।
  4. गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 2020 के चुनाव में भी बाजी मारते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रत्याशी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इस सीट पर लगातार तीन बार जीतने वाले वह पहले प्रत्याशी बन गए हैं। उन्होंने अपने निकतटम प्रतिद्वंद्वी अजय सिंह को 1008 मतों से पराजित किया। ध्रुव को 10227 जबकि अजय सिंह को 9219 वोट मिला।
  5. लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी उमेश कुमार जीते।
  6. आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय डॉ आकाश अग्रवाल (वित्त विहिन वाले) जीते। 6690 मत डॉ आकाश अग्रवाल को मिले। जबकि भाजपा के प्रत्याशी  दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 4314 वोट मिल सके। इस तरह आकाश अग्रवाल ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर 2376 वोटों से जीत दर्ज की।

UP Vidhan Parishad Election Result 2020 Voting Parcent

  • आगरा खंड स्‍नातक: 41.56%
  • इलाहाबाद झांसी खंड स्‍नातक: 41.10%
  • लखनऊ खंड स्‍नातक: 36.74%
  • मेरठ खंड स्‍नातक: 42.86%
  • वाराणसी खंड स्‍नातक: 39.33%
  • आगरा खंड शिक्षक: 70 .78%
  • बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन: 73 .48%
  • गोरखपुर-फैज़ाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन: 73 .94%
  • लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन: 58 .99%
  • मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन: 62 .60%
  • वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन: 68 .83%

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!