यूपी (UP Lockdown) में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर से तेजी पकड़ने पर सीएम योगी (UP Cheif minister) ने सभी विभागों को हाईअलर्ट पर कर दिया है। सीएम ने टीम -11 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सार्वजनिक जगहों पर विशेष सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही पूरे प्रदेश में शादी – समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की छूट को घटाकर 100 करने के निर्देश दिए हैं। जिन लोगों ने पहले से अनुमति ले रखी है, अब वह दोबारा से नए नियम के तहत परमिशन लेंगे।

UP chief minister

UP Lockdown : अलीगढ़ में प्रवेश से पहले बॉर्डर पर होगी कोरोना जांच

दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आज से अलीगढ़ के सभी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी। जिले में प्रवेश से पहले लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इसमें दिल्ली – हरियाणा से आने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। साथ ही ट्रेनों के जरिए आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच स्टेशन पर ही कराने की व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन पर सोमवार को कोरोना जांच टीम तैनात हो जाएंगी।

गुजरात- MP के बाद राजस्थान में नाइट कर्फ्यू

गुजरात – मध्य प्रदेश में नाइट कयूं लगाए जाने के एलान के बाद अब राजस्थान के 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है। राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!