
इंग्लैंड के पीएम बोरिस जॉनसन ने शनिवार को 2 दिसंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की। लोगों को गैर – जरूरी व्यवसाय बंद रखने और घरों में रहने की अपील की गई है। हालांकि स्कूल और यूनिवर्सिटी खुले रहेंगे। ब्रिटेन में एक दिन में 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस मामले आ रहे हैं। PM ने यह फैसला विशेषज्ञों की आशंका के बाद लिया, जिसमें दिसंबर तक कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में बढोत्तरी होने की बात कही गई थी।
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा, “कोई भी इस तरह के उपायों को कहीं भी लागू नहीं करना चाहता है। हमारी आशा थी कि मजबूत स्थानीय कार्रवाई मजबूत स्थानीय नेतृत्व द्वारा, हम संक्रमण की दरों को कम कर सकते हैं। हम प्रकृति के सामने और इस देश में विनम्र हो गए हैं। यूरोप के अधिकांश हिस्सों में वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अगर लॉकडाउन जैसा प्रतिबंध फर से नहीं लगाए गए तो हम अपने देश में प्रति दिन कई हजार तक मौतें देख सकते हैं।”
बेलीजियम में कल से लागू होगा लॉकडाउन
उधर बेल्जियम सरकार ने घोषणा की है कि देश में सोमवार से राष्ट्रीय लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यूरोप के इस देश में कोविड-19 संक्रमण दर सबसे अधिक होने की सूचना मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नए लॉकडाउन के तहत गैर-आवश्यक दुकानें और हेयर सैलून जैसी व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करने वाले व्यवसाय दिसंबर के मध्य तक बेल्जियम भर में बंद रहेंगे। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर सभाएं अधिकतम चार लोगों तक सीमित रहेंगी। सुपर मार्केट्स को सिर्फ आवश्यक सामान बेचने की अनुमति होगी।
परिवारों को सिर्फ एक आगंतुक आमंत्रित करने की अनुमति होगी और रात के दौरान कर्फ्यू के उपाय और रेस्तरां बंद रखना जारी रहेगा।

फ्रांस में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन
फ्रांस में किए गए लॉकडाउन के बाद भी लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों की इस लापरवाही के कारण पेरिस में 70 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हालांकि सरकार ने फ्रांस के 67 मिलियन लोगों को घरों में रहने के आदेश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग इस आदेश की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
BREAKING : फ्रांस में फिर आतंकी हमला; पादरी को गोली मारी
फ्रांस में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण स्वास्थ्य प्रणाली के सामने खतरा बढ़ गया है। इसी कारण प्रशासन ने शुक्रवार को अगले 4 हफ्तों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें