तीन दिवसीय लोधी जागृति रथयात्रा के धनेटा फाटक सिद्धबाबा स्थल पर समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नागपुरे गोधिया का आह्वान, पौधरोपण भी कराया

सत्य पथिक वेबपोर्टल/मीरगंज-बरेली/Lodhi Jagriti Yatra: अवंतीबाई लोधी महासभा की तीन दिवसीय लोधी जागृति रथयात्रा का राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नागपुरे गोधिया के नेतृत्व में मीरगंज के धनेटा फाटक सिद्ध बाबा स्थल पर समापन हुआ। समापन पर पौधारोपण भी कराया गया।

यात्रा के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लोधी शिव नागपुरे गोधिया ने मुख्य अतिथि की हैसियत से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश भर के लोधी समाज को नशामुक्त और दहेज मुक्त बनाने और सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सख्त जरूरत है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सीताराम लोधी ने संगठन द्वारा कराए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। समाज में नशा उन्मूलन और रोजगारपरक शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देने के आह्वान करते हुए कहा कि भावी पीढियों की बेहतरी के लिए हमें अपनी पीढ़ी की सुख-सुविधाओं की कुर्बानी देनी ही होगी। यात्रा के संयोजक जिलाध्यक्ष मोतीराम लोधी ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी के सम्मान में अगले एक माह तक रोजाना शाम को हर घर में दीपदान उत्सव मनाने का आह्वान किया।

महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार हमदर्द, निहाल सिंह लोधी, बीएल वर्मा, होरेश वर्मा, बनवारीलाल, जयसिंह लोधी, प्रताप सिंह, विनोद लोधी आदि ने भी ओजस्वी विचार रखे।

इससे पूर्व यह यात्रा 16 सितंबर को फरीदपुर-बुखारा रोड पर सिद्धबाबा स्थल से शुरू हुई और देवचरा, भमोरा, आंवला, गुलड़िया, दुनका, सेवा ज्वालापुर होते हुए मीरगंज धनेटा फाटक के पास सिद्धबाबा स्थल पर संपन्न हुई। सुखदेव सिंह, राजेश राजपूत, शिवकुमार राजपूत, हरिपाल लोधी, केपी सिंह राजपूत, रीतराम राजपूत, पीयूष वर्मा, योगेश कुमारी, धर्मपाल, भजनलाल आदि ने भी उपयोगी विचार व्यक्त किए। संचालन गंगासहाय राजपूत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!