Pregnant horror : प्यार एक खूबसूरत एहसास है जिसके सामने सब फीका लगता है। कई पार्टर प्यार का इजहार करने के लिए लिए नए तरीके अपनाते हैं तो कुछ शारीरिक संबंधों (physical relation) का सहारा लेते हैं। इन संबंधों में सावधानियां भी जरूरी हैं।

sex position

आपको यह भी पता होगा की शादी से पहले कपल को शारीरिक संबंध (physical relation) बनाते समय एक डर मन में लगा रहता है कि कही पार्टर प्रेगनेंट (Pregnant) ना हो जाए।

वहीं, कई बार शादीशुदा महिलाएं अपने करियर पर फोकस करने के लिए गर्भवती (Pregnant) होने से कतराती है। वह शादी के फ़ौरन बाद मां बनाना नहीं चाहती हैं। परंतु सेक्स लाइफ (Sex life) भी पूरी तरह से एन्जॉय करना चाहती है। teenage couples भी यह रिस्क नहीं लेना चाहते।

Sex करने से भी हो सकती हैं बीमारियां ! ये बरतें सावधानियां

ऐसी स्थिति में कभी-कभी मेल पार्टर को कंडोम (Condom) पहनना पसंद नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ सेक्स पोजीशन (sex position) का प्रयोग कर प्रेगनेंट (Pregnant) के खतरे से बचते हुए सेक्स को भरपूर एंजाय कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन-कौन से सेक्स पोजिशन (sex position) हैं जिनका लुत्फ आप उठा सकते हैं।

sex position

ये हैं सेक्स पोजिशन्स

वुमन ऑन टॉप (Woman on top):

इस पोजीशन में महिला अपने पुरुष पार्टनर के ऊपर होती है। बता दें की इस पोजीशन में सेक्स करने के बाद स्पर्म हमेशा नीचे की और बहता है जिससे वह जल्द बाहर आता है और महिला के प्रेग्नेंट होने की संभावना बहुत कम होती है।

लोटस पोजीशन (Lotus position):

इस पोजीशन में महिला पुरुष के गोद में बैठती है और दोनों सेक्स करते है। इस पोजीशन में भी मां बनने का खतरा टल जाता है और कपल सेक्स का चरम सुख ले सकते है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!