नई दिल्ली/National/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से त्रस्त आम आदमी को अब रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम में 50 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी से तगड़ा झटका लगा है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज आधी रात 12 बजे से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 769 रुपये होगी। हालांकि, इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट पर दाम बढ़ने के बारे में कोई अपडेट नहीं है, लेकिन मीडिया में आई खबरों के बाद गैस एजेंसियां बढ़ी हुई कीमत वसूलने भी लगी हैं।

देश में कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल के दाम 90 से 100 रुपये के बीच पहुंच गए हैं। मध्य प्रदेश में प्रीमियम पेट्रोल की 100 रुपये के पार हो गई है। मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये में बिक रहा है।

इस माह गैस सिलेंडर (एलपीजी) के दाम में यह दूसरी बढ़ोतरी है। 4 फरवरी को भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ था।

गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 190 रुपये बढ़ गए थे, लेकिन घरेलू गैस के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन 4 फरवरी को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम छह रुपये प्रति सिलेंडर कम हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!