नई दिल्‍ली/Political/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क:। पुडुचेरी में सियासी संकट के बीच किरण बेदी को उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. टी. सौंदरराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वह नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना के राज्यपाल पद का कार्यभार भी संभालेंगी। इस संबंध में राष्ट्रपति का आदेश उनके कार्यभार संभालने के समय से लागू होगा।

बता दें कि प्रशासनिक अड़चनों को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी और किरण बेदी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने पिछले दिनों नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। उन्‍होंने राष्ट्रपति से मिलकर लेफ्टिनेंट गर्वनर किरण बेदी को वापस बुलाने की याचिका सौंपी थी। इधर, पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफों से वी. नारायणसामी सरकार अल्पमत में आने के कारण संकट में घिरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!