मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। चर्चा थी कि प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन की खबरों को खारिज करते हुए साफ कहा है कि मध्यप्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा, हालांकि उन्होंने कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।

बताया जा रहा है कि 21 नवंबर से मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसके मुताबिक 21 नवम्बर से अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से निकलने पर पाबंदी होगी। सिर्फ जरूरी काम या आपातकाल में ही घर से निकल सकते हैं। वहीं राज्य में 31 दिसंबर तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!