बिहार चुनाव 2020 : बिहार ( Bihar ) में 243 विधानसभा सीटों में से 129 पर रूझान आने शुरू हो गए हैं। बात करतें महागठबंधन की तो वह शहरी क्षेत्र से आगे बढ़ रहा है। जिसमें आरजेडी 57 बढ़त, वहीं, कांग्रेस 18, लेफ्ट 05 पर है। वहीं, एनडीए की बात की जाए तो जेडीयू 16, भाजपा 28 और वीआईपी 00 है। शुरूआती रूझान महागठबंधन ( mahagathbandhan ) की ठीक शुरूआत बता रहे है।

जनता ने किसे सत्ता की चाबी सौंपी है और किसे निराशा मिली है। इस सब का फैसला कुछ समय बाद आपके सामने होगा। नीतीश कुमार ( nitish kumar ) फिलहाल पीछे चल रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव ( tejasvi yadav) महागठबंधन में भी तेजी से आगे बढ़कर आ रहे हैं। अगर यह स्थिति रही तो 31 साल के तेजस्वी युवा मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!