सत्य पथिक वेबपोर्टल/मुम्बई/Supreme verdict on Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में पखवाड़े भर से छिड़े सियासी संग्राम का भविष्य आज 11 जुलाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में तय होने वाला है। सबसे बड़ी अदालत उद्धव ठाकरे गुट की दोनों याचिकाओं पर आज फैसला सुनाएगी।

पहली याचिका में शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर और दूसरी याचिका में सरकार बनाने के लिए एकनाथ शिंदे को बुलाने के राज्यपाल के फैसले के औचित्य पर निर्णय आना है।
पहली सुनवाई के दौरान तो बागी विधायकों को आज 11 जुलाई तक का अतिरिक्त समय मिल गया था, लेकिन अब आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला महाराष्ट्र की राजनीति की दिशा तय करेगा। इसी फैसले के इंतजार में मुख्यमंत्री शिंदे ने अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार भी नहीं किया है।