उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले में गुरुवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक कलयुगी पिता ने तीन बच्चों और पत्नी की की हत्या कर दी और खुद को फांसी लगा ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है। प्राथमिक रूप से घटना की वजह गृहक्लेश सामने आ रही है।

घटना मेरठ (Meerut) जिले के परीक्षितगढ़ थाना (Parikshitgarh police) क्षेत्र की है। एसएसपी अजय साहनी ( SSP Ajay saahni) के मुताबिक पड़ोस के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि एक घर में दोपहर 2 बजे के बाद से कोई बाहर नहीं निकला है। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। जिसके बाद पुलिसकर्मी दीवार कूदकर अंदर पहुंचे और गेट खोला। पुलिस के मुताबिक रईस नाम के युवक ने 3 बच्चे और पत्नी की हत्या करके खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जांच को फॉरनेसिक टीम बुलाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। घटना की जानकारी पर एसएसपी अजय साहनी भी पहुंचे। उन्होंने फोरेंसिक टीम को जांच के आदेश दिया। वहीं थाना पुलिस भी आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

सुसाइड नोट में लिखी ये वजह

घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें पत्नी से परेशान होने का हवाला देने की बात लिखी हुई थी। पुलिस की माने तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

घटना की जानकारी देते मेरठ एसएसपी अजय कुमार साहनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!