बरेली (सत्य पथिक वेबपोर्टल)। मानव सेवा क्लब और एसआरएमएस आई बैंक के संयुक्त तत्वावधान में कल 21 मई रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक नेत्रदान संकल्प कार्यक्रम मॉडल टाउन पुलिस चौकी के सामने कैम्ब्रिज स्कूल के सभागार में आयोजित होगा।

कार्यक्रम के संयोजक इंजी. ए.एल गुप्ता, मुकेश कुमार सक्सेना और स्वयंसेवी संस्था सक्षम उ.प्र. के वरिष्ठ पदाधिकारी राम मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। इन तीनों ने नागरिकों से मार्मिक अपील भी की है कि आपके नेत्रदान करने के पुनीत संकल्प से आपकी मृत्यु के बाद किसी जरूरतमंद को आंखें मिल सकती हैं और नेत्रहीन वह जरूरतमंद आपकी आंखों से दुनिया को देखते हुए अपना जीवन अच्छी तरह से जी सकता है। फिर क्यों न आप यह नेक कार्य अपना जीवन रहते अभी और इसी वक्त कर ही लें। निश्चित ही आपको बहुत पुण्य मिलेगा।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम से एक दिन पूर्व आज शनिवार को क्लब के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों और वरिष्ठ समाजसेवियों ने मानव सेवा क्लब द्वारा रविवार को आयोजित होने वाले नेत्रदान संकल्प के प्रपत्र पूरे उत्साह के साथ भरकर जमा भी कराए। प्रपत्र भरकर नेत्रदान का संकल्प लेने वालों में अजय सक्सेना,शिवम रस्तोगी, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा इंजी. एएल गुप्ता,सुनील मोहन, मुकेश कुमार सक्सेना, राजीव सक्सेना, आनंद गौतम, सुरेश बाबू मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

जनसामान्य से आग्रह किया गया है कि कल 21 मई रविवार को दोपहर 1 बजे नेत्रदान संकल्प प्रपत्र भरने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग कैम्ब्रिज स्कूल में अवश्य पहुंचें। नेत्रदान का महासंकल्प लेने वाले इन सभी महानुभावों का क्लब की ओर से प्रशस्ति-पत्र भेंटकर और फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में पहुंचने की पूर्व स्वीकृति क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा को उनके मोबाइल नंबर 9412067488 पर दे सकते हैं। कैम्ब्रिज स्कूल में भी नेत्रदान संकल्प प्रपत्र भर सकते हैं लेकिन आएं जरूर। आपके शुभागमन की संस्था के सभी सदस्य प्रतीक्षा करेंगे और हृदय से आभारी भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!