सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Bareilly News: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) का ब्लॉक दमखोदा इकाई का आज जिलाध्यक्ष नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमें ब्लॉक के सभी अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर मनोज गंगवार, मंत्री पद पर तपन मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद गंगवार, कोषाध्यक्ष शिवम, उपाध्यक्ष विनोद कुमार एवं संयुक्त मंत्री सत्यपाल गंगवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने पूरी टीम से निष्पक्षता एवम निडरता से काम करने का आग्रह किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज गंगवार ने सभी साथियों से ब्लॉक में किसी प्रकार का भष्टाचार नहीं पनपने देने, नवनिर्वाचित मंत्री तपन मौर्य ने सभी वादे पूरे करने और शिक्षकों की सभी समस्याओं को पूरी तत्परता और ईमानदारी से दूर करने की ठोस कोशिशें करते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला मंत्री सत्यप्रकाश गंगवार, मांडलिक मंत्री केसी पटेल, जिला उपाध्यक्ष सतीश शर्मा,अखिलेश गंगवार,हरीश गंगवार,सूरज गंगवार,प्रमोद कुमार,हिमांशु बलवीर सिंह,देव कुमारी गंगवार, दशरथ सिंह, ब्रह्मदेव,कौशल गंगवार, अनुज गंगवार, ललित पटेल, राजेन्द्र गंगवार, जितेंद्र वर्मा, अनन्त प्रकाश रस्तोगी, पंकज सिंह,कमलेश कुमार आर्य,प्रसून गंगवार,आदि लोगों ने भी सक्रिय सहभागिता की और नए पदाधिकारियों को बधाइयां दीं।