आतंकियों (terrorist) को घुसपैठ कराने में लगे पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना (Indian army) द्वारा गुलाम कश्मीर में कई आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया है। सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (pakistan- occupied kashmir) में बने आतंकी लॉन्चपैड्स (launchpad) पर हमले किए हैं। वहीं, दूसरी ओर सेना की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आज यानी बृहस्पतिवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गुलाम कश्मीर में टारगेटेड स्ट्राइक कर रही भारतीय सेना
समाचार एजेंसी पीटीआई(प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि भारतीय सेना पीओके के भीतर बने आतंकी अड्डों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) को अशांत करने की साजिश कर रही है। पाकिस्तान ऐंटी टेरर वॉचडॉग FATF के ऐक्शन से बचते हुए आतंकवाद terrorist को पूरा समर्थन कर रहा है।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
ट्रविटर पर ट्रेंडिंग में आई
दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई PTI ने खबर दी है कि सेना पीओके (POK) में आतंकी ठिकानों को चुन-चुनकर निशाना बना रही है। इसके बाद यह खबर ट्विटर (Twitter) पर ट्रेंडिंग में आ गई है।
रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दाग रही पाक फौज
पाकिस्तान सेना की ओर से पिछले हफ्तों कई बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया। एलओसी (LOC) पर कई भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया गया था। वहीं, पाकिस्तानी सेना आतंकियों (terrorist) को घुसपैठ कराने में मदद कर रही है। जिसके लिए वह संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। जानकारी हो कि पाक सेना रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर मोर्टार (mortar) दांग रही है।
एएनआइ (ANI) ने सेना के हवाले से कहा एयर स्ट्राइक की खबर फेक
भारतीय सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में एयर स्टाइक का दावा किया गया था। बताया गया था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्चपैड्स को ध्वस्त किया था। यह दावा समाचार एजेंसी पीटीआइ ने किया। बाद में समाचार एजेंसी एएनआइ ने सेना के हवाले से कहा कि गुलाम कश्मीर में एयर स्ट्राइक (air stirke) की खबर फेक है।
भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने कहा कि नियंत्रण रेखा (LOC) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की कार्रवाई की रिपोर्टें फर्जी हैं। भारतीय सेना की ओर से स्पष्ट किया गया कि बृहस्पतिवार को कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Reports of Indian Army's action in Pakistan-occupied Kashmir (PoK) across the Line of Control are fake: Indian Army Director General of Military Operations Lt Gen Paramjit Singh
— ANI (@ANI) November 19, 2020
(file photo) pic.twitter.com/uHlULDWydh
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें