फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: गांव चनेटा में घर के सदस्यों में रुपये के बंटवारे के झगड़े में विवाहिता ने कमरे की छत पर लगे पंखे के कुंडे में दुपट्टा डालने के बाद झूलकर अपनी जान दे दी। लेकिन सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज की खातिर हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों की सूचना पर पहुँचे सीओ रामानंद राय और थाना प्रभारी अश्विनी कुमार और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

थाना सीबी गंज के जौहरपुर निबासी प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी प्रियंका उर्फ पिंकी(25) की शादी डेढ़ साल पहले गांव चनेटा निवासी दर्शन सिंह से की थी। उनका एक 9 महीने का मासूम बच्चा भी है। परिजनों ने बताया कि दर्शन सिंह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है।उसने मिर्च की फसल की थी। मिर्च बेचकर प्रप्त 80 हजार रुपये में अपने पिता और भाइयों को भी हिस्सा दे दिया जिससे उसकी पत्नी गुस्सा हो गयी।

इसी के चलते एक दिन पहले दोनों में खूब झगड़ा भी हुआ था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे प्रियंका कमरे में बंद हो ग ई। बहुत देर तक जब कमरे से नहीं निकली तो पति दर्शन सिंह और परिजनों ने उसे आवाज दी। जवाब नहीं मिला तो कई लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा। प्रियंका पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा गले में डालकर लटक रही थी। परिजनों ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक फांसी लगने से उसकी मौत हो गयी थी। गले में गहरा निशान साफ दिख रहा था।त्रदर्शन सिंह की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर सीओ रामानन्द राय और थाना प्रभारी अश्विनी कुमार मय फोर्स के पहुँच गए।

प्रियंका के पिता प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि सुसराल वाले उनकी बेटी को पिछले छह माह से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शुक्रवार को हुए झगड़े के बारे में भी उनकी बेटी ने उन्हें फोन पर बताया था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप तो लगाया है लेकिन मामला संदिग्ध होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!