Maruti Baleno Sigma Petrol Car: अपनी शानदार परफॉर्मेंस और कम रनिंग कॉस्ट के लिए मारुति की कारें जानी जाती हैं। मिडिल क्लास लोग सबसे ज्यादा भरोसा ही मारुति की कारों पर करते हैं। आज हम आपको ‘मारुति बलेनो’ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं और आपको बताएंगे कि आप इसे महज 62 हजार की डाउन पेमेंट देकर ईएमआई पर कैसे ले सकते हैं। इस कार को खरीदने के लिए आप पांच साल के टर्म के साथ लोन ले सकते हैं। इस कार का एक्स शोरूम प्राइस 5.63 लाख रुपये है।

baleno

यह कार खरीदने के लिए आपको 9.8% की ब्याज (Intrest Rate) दर के हिसाब से 5,58,304 रुपये का लोन लेना होगा। इस हिसाब से आपको पांच साल में 7,08,420 रुपये भरने होंगे। इस तरह आपको ब्याज के तौर पर 1,50,116 रुपये भरने होंगे। बात करें ईएमआई (Emi) की तो आपको प्रति माह 11,807 रुपये की ईएमआई अदा करनी होगी।

इस कार की खासियतों की बात करें तो यह कार 1197 सीसी इंजन के साथ आती है। इसमें 37 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। 339 लीटर के बूट स्पेस के साथ ही आपको इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस वेरिएंट में आपको टचस्क्रीन, अलॉय व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, फॉग लाइट्स (फ्रंट), पावर विंडो रियर और व्हील कवर्स नहीं मिलते। बलेनो अपने स्टाइल के लिए भी ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!