सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Devotion: मौलाना तौक़ीर रज़ा खां की तरफ से दरगाह-ए- सरकार-ए-साबिर-ए-पाक कलियर शरीफ में चादर पेश कर मुल्क और कौम की सलामती, अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं।

हज़रत मख़्दूम अलाउद्दीन अहमद साबिर-ए-पाक कलियरी के 754वें सालाना उर्स के मुबारक़ मौके पर नबीरे आला हज़रत इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख हज़रत मौलाना तौक़ीर रज़ा खां साहब की तरफ से इस साल भी इत्तेहाद का पैगाम देते हुए रवायती तरीके से दरगाह साबिर पाक कलियर शरीफ में चादर पेश की गई। दरगाह साबिर-ए-पाक के सज्जादानशीन हज़रत अलीशाह मंज़र एजाज़ कुद्दुसी साहब ने मौलाना तौक़ीर रज़ा खां की तरफ से भेजी चादर हुजूर की बारगाह में पेश की और मुल्क में अमन चैन और हज़रत तौक़ीर मियां साहब की सेहतयाबी-कामयाबी के लिए खुसूसी दुआएं कीं।



आईएमसी के युवा नेता फरहान रज़ा खाँ के नेतृत्व में बरेली से पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चादर लेकर कलियर शरीफ गया था। प्रतिनिधिमंडल में नोमान रज़ा खान, शहज़ाद पठान नियाज़ी, रिज़वान हुसैन अंसारी, इमरान खान, रहबर अंसारी, निज़ाम कुरैशी, मोहसिन पठान, वासिफ यार खाँ, रेहान खान शामिल रहे।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट