सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Karva Chauth Utsav: अखिल भारतीय चित्रांश महासभा का करवाचौथ उत्सव शनिवार 15 अक्टूबर को रजत विहार में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री चित्रगुप्त जी की वंदना से हुआ। नृत्य, गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। करवा क्वीन का ताज मीनाक्षी जौहरी के सिर पर सजा। वेस्ट ड्रेस का पुरस्कार रजनी सक्सेना को मिला।

चित्रांश ममता जौहरी एवं पूनम सक्सेना ने बताया कि चित्रांश महासभा महिला प्रकोष्ठ समय-समय पर गरीब बस्तियों में भोजन-वस्त्र वितरण कराता है। निर्धन कन्याओं के विवाह में भी यथासंभव सहयोग करता है। प्रतिभा जौहरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 400 लोगों ने चित्रांश महासभा की सदस्यता ली है। उन्होंने सभी कायस्थ महिलाओं से चित्रांश परिवार से जुड़ने और 30 अक्टूबर को वैवाहिक परिचय सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने की अपील की है।

समारोह में नीलम, रजनी, शिखा, मीनाक्षी, नीतू जौहरी, नेहा सक्सेना, सीमा, ज्योति, विनीता, उषा सक्सेना समेत बहुत सी महिलाएं शामिल हुईं।