मीरगंज-बरेली/Accident/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: सोमवार को धनेटा-शीशगढ रोड पर दो दुर्घटनाओं मे चार लोग गम्भीर घायल हो गये। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

सोमवार सुबह नौ बजे राममूर्ति देबी अपने बेटे नितिन के साथ शीशगढ के गांव बल्ली में अपनी रिश्तेदारी से ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर कुड़का थाना शेरगढ जा रही थी। धनेटा की तरफ से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर मेंं ई-रिक्शा सड़क किनारे खाई मेंं गिरकर पलट गया। हादसे में राममूर्ति देवी का बांया पैर फट गया और बाकी शरीर मेंं भी चोटेंं आईं। उसके पुत्र नितिन का दायांं पैर फ्रैक्चर हो गया। राहगीरों ने पलटे ई-रिक्शा को सीधा कर घायलों को निकाला तथा प्राइवेट एम्बुलेंस से बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना में पत्रकार जितेंद्र रस्तोगी दुनका से मां बिट्टो देवी को बाइक से दवा दिलवाने बरेली जा रहे थे। उनकी बाइक मिर्जापुर चौराहे पर पहुंची तो धनेटा की तरफ से आए तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक मेंं टक्कर मार दी जिससे दोनो मां-बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गये। दोनोंं को एम्बुलेंस से राजश्री मेडिकल कालेज ले जाया गया लेकिन हालत गम्भीर होने पर बरेली के एक अस्पताल मेंं भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!