दोनों गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग में बाधक बनने पर पति को बहाने से खेत पर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम

मीरगंज, बरेली/खुलासा/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: थाना मीरगंज की ग्राम पंचायत धन्तिया के मजरा खुदागंज में 5-6 फरवरी की रात हुई युवक ओमकार की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।क्षशुक्रवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बताया-पत्नी भूरी ने ही ममेरे देवर चरन सिंह पुत्र राजकुमार निवासी वसावनपुर थाना शाही संग नाजायज प्रेम संबंधों में फंसकर 5 फरवरी की रात भागवत कथा सुनकर लौटे पति ओमकार को बहाने से खेत पर बुला लिया था और चरन सिंह संग मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले की विवेचना मीरगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर को सौंपी गई थी। मृतक के चाचा मुरारीलाल ने 6 फरवरी को खेमकरन के खेत में लाश मिलने पर हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने से मौत की पुष्टि होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

हत्याभियुक्त भूरी ने कबूल किया कि भागवत कथा सुनकर रात लगभग साढ़े दस बजे घर लौटे पति ओमकार को शौच के बहाने वही खेत पर ले गई  थी। वहां मोबाइल फोन करके प्रेमी चरन सिंह को पहले से ही बुला रखा था। चरन सिंह ने गले में हाथ फंसाकर फुफेरे भाई ओमकार को खेत में गिरा दिया। सीने पर चढ़कर घुटने सीने पर रखकर बैठ गया और दोनों हाथों से तब तक ओमकार का गला दबाए रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। इस बीच बेवफा बीवी भूरी जमीन पर बेबस पड़े ओमकार के दोनों हाथ कसकर पकड़े रही और हत्या में भरपूर मद.द की। बेरहमी से कत्ल करने के बाद दोनों आधा घंटे तक खेत में ही निगरानी करते रहे कि शरीर में कोई हलचल तो नहीं हो रही है। बाद में भूरी अकेली पति के घर चली आई और चरन सिंह मोटरसाइकिल से अपने गांव वसावनपुर लौट गया।

पुलिस ने 10 फरवरी को साढ़े आठ बजे भूरी को खुदागंज से और चरन सिंह को सल्था-पल्था तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है। चरन सिंह के पास से हत्या वाले दिन इस्तेमाल की गई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी25एडी1007 भी बरामद कर ली गई है। दोनों हत्यारोपियों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है। टीम में एसआई राजदीप सिंह-रन सिंह कांस्टेबल कपिल कुमार, कार चालक सिपाही चमन राणा और महिला सिपाही भावना शर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!