मीरगंज-बरेली/Crime/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: थाना शाही के गांव बसई का युवक दुधमुंही बच्ची को बिलखता छोड़ उसकी मां को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। महिला के परेशान पति ने शाही थाने में आरोपी और उसके पिता-ताऊ के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने और.विरोध पर गालीगलौज, मारपीट की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिला के पति हेमेंद्र पाल ने बताया कि वह पंजाब मेंं रहकर मजदूरी करता है। पत्नी पुष्पा एक वर्ष की दुधमुंही बेटी को लेकर वसई में उसके माता-पिता के साथ रहती थी। आठ फरवरी को पत्नी पुष्पा दुधमुंही बच्ची को घर पर छोड़कर अपने मायके बंजरिया थाना देवरनिया गई थी। दस फरवरी को मायके से वसई आने की बात कहकर चली आई और उसी दिन रास्ते से गायब हो गई।
पुष्पा की काफी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला।
तब कुछ लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी को वसई गांव का सुधीर कुमार अपने पिता रामपाल और ताऊ मुन्नालाल की मदद से कहीं ले गया है। पीड़ित हेमेंद्र ने रामपाल और मुन्नालाल से पूछा तो वह गालीगलौज, मारपीट करते हुए झगड़े पर आमादा हो गए। सोमवार को पीड़ित थाने पहुंचा और तीनोंं के खिलाफ उसकी पत्नी को भगा ले जाने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।