मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: तीन दिन पहले कातिलाना हमले में गंभीर घायल थाना मीरगंज के ग्राम सैजना के दवा व्यापारी ओमप्रकाश गंगवार की शनिवार देर रात बरेली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्ञात रहे कि 11 फरवरी 2021 की शाम रिसौली गांव से अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर लौट रहे ओमप्रकाश को कथित तौर पर रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। राहगीरों ने विलासपुर रोड पर तिराहा ईंट भट्ठे के पास लहूलुहान हालत में देखकर एंबुलेस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया था। बाद में सूचना पर परिजनों ने उन्हें बरेेेली के अस्पताल में भर्ती कराया था। बताया गया कि डॉक्टर एक्सीडेंट केस मानकर इलाज करते रहे। इस बीच सीटी स्केन कराया तो सिर में गोली फंसी देखकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। आपरेशन कर गोली निकालने की तैयारियों के बीच शनिवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान ओमप्रकाश ने दम तोड़ दिया। ओमप्रकाश ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ चुके सोमपाल गंगवार के सगे भाई थे। वर्ष 2014 में उनकी शादी हुई थी। जवान मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सपा नेता सुरेश गंगवार ने भी उठाई गिरफ्तारी की मांग
समाजवादी पार्टी के मीरगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश गंगवार और उनके साथियों ने सैजना जाकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया। पुलिस से हत्यारों की फौरन गिरफ्तारी की पुरजोर मांग भी की है। उधर, अस्पताल में मौत के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने और असल गुनाहगारों को पकड़कर जेल भेजने के निर्देश भी मीरगंज थाना प्रभारी को दिए हैं।