मीरगंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन देकर उठाई मांग
मीरगंज-बरेली, सत्य पथिक न्यूज पोर्टल: राजेंद्र प्रसाद (पीजी) डिग्री कॉलेज के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मीरगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ममता मालवीय को दिया।
ज्ञापन में विद्यार्थियों ने एसडीएम को बताया कि कॉलेज प्रशासन सभी विद्यार्थियों पर यूनिफॉर्म अनिवार्य रूप से पहनकर आने का दबाव बना रहा है जबकि कोरोना काल में किसान-मजदूरों, छोटे दुकानदारों, प्राइवेट नौकरपेशा लोगों को भारी आर्थिक तंगहाली का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इन गरीब अभिभावकों पर तत्काल यूनीफॉर्म बनवाने का दवाब डालना उचित नहीं है। ज्ञापन में प्रशासन से यूनीफॉर्म बनवाने के लिए कॉलेज से 15 दिन की मोहलत दिलवाने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा कॉलेज में कई शिक्षक-शिक्षिकाओं की नई भर्ती होने से स्टाफ और स्टूडेंट्स की पहचान मुश्किल हो गई है। लिहाजा स्टूडेंट्स की तरह स्टाफ का भी यूनीफॉर्म में ही कॉलेज में इंट्री सुनिश्चित कराई जाए।
ज्ञापन देने वाले छात्र-छात्राओं में मुनेंद्र कुमार, सूर्यदेव, नरेंद्र कुमार, सुबोध, फरमान, दीप्ति, वीरपाल, तनवीर, रोहन, राहुल, विजय राणा आदि शामिल रहे।