उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक मकान की छत पर नोटों और ज्वैलरी से भरे दो बैग मिले। इतना पैसा और ज्वैलरी देखकर यह परिवार हैरान रह गया। हालांकि यह पैसा ऊपर वाले ने छप्पर फाड़ के नहीं दिया था बल्कि चोर का कारनामा था। मामला मेरठ के मिशन कंपाउंड इलाके का है। इस एरिया में दो दिन पहले ही मैटर्स का बिजनेस करने वाले पवन सिंघल के घर 40 लाख रुपये की चोरी हुई थी। बैग मिलने की जानकारी मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को दी।
सदर पुलिस के मुताबिक, ‘बैग में आभूषण के अलावा 14 लाख रुपये नकद थे। ज्वेलरी की कीमत का आंकलन किया जाना बाकी है।’

पड़ोसी के घर की छत पर मिला बैग
पुलिस के मुताबिक पवन के पड़ोसी वरुण शर्मा की छत पर बैग मिले हैं। वरुण ने बताया, ‘सुबह छत पर दो बैग देखे जिनमें नोट भरे हुए थे। चोरी के माल का शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी।’
चोरी के बाद घर पर छोड़े बैग
वरुण ने कहा, ‘ शायद चोर ने उनके घर की छत पर बैग छोड़ दिया हो ताकि बाद में वापस ले जा सके।’ बताया जा रहा है कि इस मामले में शक के घेरे में राजू नेपाली नाम का व्यक्ति है। राजू 2 साल पहले पवन सिंघल के घर पर नौकर था, लेकिन बाद में काम छोड़ दिया था। राजू नेपाली हाल ही में वापस लौटा था।
घर के नौकर पर चोरी का शक
बताया जा रहा है कि जिस दिन पवन के घर चोरी हुई इस दिन घर के पुरुष सदस्य दुकान में थे, जबकि महिलाएं शॉपिंग के लिए बाहर गई थीं। घर से कीमती सामान चोरी करने के बाद नेपाली वहां से फरार हो गया। फरार होते वक्त वह सीसीटीवी पर कैद हो गया। यहां तक कि नेपाली ने एक गार्ड के साथ भी चोरी का हिस्सा साझा किया जिसने उसे लौटते वक्त पकड़ा था।
गार्ड को भी हिरासत में लिया गया
पुलिस ने बाद में ज्वेलरी को बरामद कर लिया। गार्ड को भी हिरासत में लिया गया। सिंघल ने चोरी हुए सामान की कुल संख्या नहीं बताई। पुलिस को दिए बयान में सिंघल ने बताया, ‘मैं अपने सभी सामानों की लिस्ट बनाऊंगा और फिर शिकायत दर्ज कराऊंगा।’ परिवार के दूसरे सूत्रों के मुताबिक गायब हुए सामान की कुल कीमत 40 लाख रुपये तक थी।
इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।
Khabreelal News App डाउनलोड करें प्ले स्टोर से। खबरों के अलर्ट के पाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/thekhabreelal
Follow us on Twitter http://twitter.com/khabreelal_news