मेरठ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उत्तरप्रदेश में लखनऊ के बाद मेरठ सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है, ऐसे में जिला प्रशासन लगातार संक्रमण पर रोकथाम की कोशिश कर रहा है। इसी के चलते मंगलवार को मेरठ के जिला अधिकारी के बालाजी ने ट्वीट कर जनता से मेरा कोविड मोबाइल एप डाउनलोड करने की अपील की।

डीएम ने ट्वीट कर कहा कि सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने मोबाइल में मेरा कोविड केंद्र नाम से ऐप को इंस्टॉल करें ताकि सभी नागरिकों को कोविड-19 की जांच जनपद में किन-किन जगहों पर की जा रही है के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके।
एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,985 नए मामले आए। लखनऊ में सबसे ज्यादा 259 केस आए हैं, जबकि मेरठ में 224 नए मरीज मिले हैं। उनके अलावा गाजियाबाद में 165, गौतमबुद्धनगर में 149 और वाराणसी में 133 मामले हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1,71,816 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 1,99,60,393 सैम्पल की जांच की गई है। 22,665 कोरोना के सक्रिय मामले में से 10,653 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
सभी नागरिकों से अपील है कि वह अपने मोबाइल में मेरा कोविड केंद्र नाम से ऐप को इंस्टॉल करें ताकि सभी नागरिकों को कोविड-19 की जांच जनपद में किन-किन जगहों पर की जा रही है के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सके
_— DM Meerut (@DmMeerut) December 6, 2020