प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है तब से पार्टी नेताओं में सत्ता का नशा सर चढ़ बोल रहा है। पद और पार्टी के सरूख में ये नेता नियम कायदे सब भूल जाते हैं। ये नेता भूल जाते हैं कि पल भर की दबंगई दिखाने के चक्कर मे किसी की जान भी जा सकती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है मेरठ में, यहां भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल काली ने दीपावली की रात में मोहल्ले में दबंगई दिखाने के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की।

पूर्व विधायक और उसके परिजनों के सर पर सत्ता का नशा इस कदर हावी था कि उन्होंने खुलेआम फायरिंग करते हुए इसकी वीडियो भी बनाई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब किरकिरी होने पर गोपाल काली यह कहकर सफाई देता नजर आया कि बंदरों के झुंड को डराने के लिए हमने फायरिंग की। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

दिवाली की रात कानपुर में 6 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, फेफड़े निकालकर ले गया हत्यारा via

गंगानगर के पुलिस इंस्पेक्टर ने बिजेन्द्र पाल के अनुसार,’पूरे विडियो की जांच की गई। जिसके बाद पूर्व विधायक गोपाल काली के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 366 व आयुध अधिनियम की धारा 25(9) के तहत कार्रवाई की गई है।’ पुलिस आने वाले दिनों में बंदूक का लाइसेंस भी रद्द कर सकती है।

पूर्व विधायक ने किरकिरी होने के बाद कहा कि मुहल्ले में बंदरों की संख्या काफी बढ़ गई है। जिसके कारण लोग परेशान थे। उसी से बचने के लिए ही यह फायरिंग की। जिसमें धमाके वाले कारतूस का इस्तेमाल किया गया था। गोपाल काली अपनी सफाई में बोला कि, इसकी शिकायत नगर निगम को भी की तंगी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई है। जबकि वायरल वीडियो में पूर्व विधायक अपने बेटे को वीडियो रोकने को कह रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में गोपाल काली और उसका बेटा ठहाके लगाते नजर आ रहा है। फायरिंग के बाद गोपाल काली का बेटा दबंगई भरे अंदाज में उससे कहता है कि बन गया पापा जी।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!