मेरठ के सरधना में मकानों में पटाखा धमाका होने के बाद पुलिस प्रशासन लगातार जगह-जगह छापा मारकर अवैध पटाखों के धंधे पर नकेल कस रही है। इसी कार्रवाई के तहत रविवार को मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में छापा मारते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इतना ही नहीं पटाखे बनाते हुए रंगे हाथों आरोपी को पकड़ा है। रिहायशी क्षेत्र में चल रही इस अवैध पटाखा फैक्ट्री के मालिकों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बाहर से ताला लगा रखा था। Meerut news
मेरठ : तेज धमाका और भरभराकर गिर गया दो मंजिला मकान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष समेत 2 की मौत, 7 घायल

जानकारी के मुताबिक क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप ने पुलिस टीम के साथ मवाना के मोहल्ला कल्याण सिंह में कई मकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक रिज़वान के घर से 20 बोरी सुतली बम समेत भारी मात्रा में बारूद बरामद हुई और तैयार पठाखे भी पुलिस ने बरामद किया।
मवाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सठला गांव में लगातार पटाखे बनते रहते हैं। पुलिस की नाक के नीचे पटाखों का अवैध कारोबार कॉलोनियों के बीच में भी चलता रहता है, लेकिन दीपावली के आसपास ही यह छापामारी की जाती है। छापेमारी के नाम पर सिर्फ दिखावा पुलिस प्रशासन करता नजर आता है। लगभग 2 वर्ष पहले पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की थी जिसमें करोड़ो के विस्फोटक बरामद किया था अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाला समय में पुलिस छापेमारी से कितना असर पड़ेगा।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें