meerut शास्त्रीनगर इलाके से सोमवार को अगवा हुआ ट्रांसपोर्टर का बेटा आरिफ मंगलवार को दिल्ली से सकुशल बरामद हो गया। पुलिस की एक टीम उसे लेकर मेरठ के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि किशोर के पास से 9.5 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। हालांकि अपहरणकर्ताओं की अभी तक कोई जानकारी नहीं लगी है।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि यह अपहरण का मामला नहीं था। हालांकि घर में 50 लाख फिरौती की चिट्ठी मिलने के पर परिजनों ने अपहरण का दावा किया था। किशोर ने बताया कि उसकी सौतेली मां उसका उत्पीड़न करती थी, जिसके कारण वह परेशान था और उसने यह कदम उठाया।
बता दें कि सोमवार को शास्त्रीनगर में रहने वाले ट्रांसपोर्टर आसिफ ने अपने बेटे के घर से अपरहण होने की शिकायत नौचंदी पुलिस को दी थी। आसिफ ने बताया था कि सोमवार को वे घर से बाहर गए थे इस दौरान उनका बेटा और बेटी घर पर अकेले थे। इस दौरान बेटे का घर से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था और बेटा लौटाने की एवज में 50 लाख रुपये फिरौती मांगी थी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें