मेरठ कॉलेज (Meerut college) में इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और रालोद के पूर्व नेता डॉ. ज्ञानेंद्र शर्मा का कोराेना के चलते निधन हो गया। कोरोना (corona) के चलते उनको सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

न्यू मोहनपुरी के रहने वाले डॉ. ज्ञानेंद्र शर्मा की माँ श्रद्धा देवी कांग्रेस से विधायक रहीं। ज्ञानेंद्र शर्मा लोकदल से शहर विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे।
बड़े भाई रसायन शास्त्र के प्रोफ़ेसर थे
ज्ञानेंद्र शर्मा मेरठ कॉलेज (Meerut college) में प्रोफेसर होने के साथ-साथ राजनीति और शिक्षा जगत से भी जुड़े थे उनके बड़े भाई आर्य इन्द्र शर्मा रसायन शास्त्र के प्रोफ़ेसर थे।
ज्ञानेंद्र शर्मा एनएएस कालेज में छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे। मंडल कमीशन के खिलाफ मेरठ में आंदोलन करने वालों में प्रमुख रहे। उनके निधन पर शिक्षा और समाज के अन्य वर्गों ने शोक जताया है। पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, अमित शर्मा, पुनीत शर्मा, एडवोकेट रामकुमार शर्मा आदि ने शोक व्यक्त किया।