उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में एसटीएफ की टीम ने एक फैक्टरी में छापेमारी की है। जहां बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाये जा रहे थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तमंचे, रिवॉल्वर, पिस्टल बरामद किए है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ा है, पूछताछ में बताया कि वह हथियारों को दिल्ली सहित दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे।

मामला मेरठ जिले के थाना नौचंदी क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक एसटीएफ की टीम ने क्षेत्र छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान एक घर में हथियारों की फैक्ट्री चलती हुई मिली है। जहां से तीन तमंचे 32 बोर, दो रिवाल्वर, 17 तमंचे और तीन पिस्टल समेत भारी मात्रा में अधबने हथियार भी बरामद हुए हैं।
टीम ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ा
एसटीएफ की छापेमारी के दौरान दो आरोपियों को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रईस मुल्लाह और शमशाद हैं । पुलिस के अनुसार रईस मुल्लाह कुख्यात हथियार तस्कर है। वह पहले हथियारों की तस्करी के मामले में दिल्ली में गिरफ्तार हो चुका है। एसटीएफ की टीम में हथियारों का जखीरा और आरोपियों को नौचंदी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
पहले भी पकड़ी जाती रही हैं इन क्षेत्र में हथियारों की फैक्ट्रियां
इससे पहले भी नौचंदी और थाना लिसाड़ी गेट में हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने से बचती रहती है। पहले भी दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर के तहखाने में चल रही में हथियार फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया था।
5 हज़ार में तमंचा, 25 में रिवाल्वर और 30 हज़ार में बेचते थे पिस्टल
जांच में सामने आया है कि हथियार फैक्ट्री से पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े गैंग और दिल्ली में हथियारों की सप्लाई की जा रही थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया के 5000 में तमंचा 25000 में रिवाल्वर और 30000 में पिस्टल बेचते थे।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें