उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में जालसाजों ने रविवार को रजपुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार चौधरी की फेसबुक आईडी हैड कर ली। इस दौरान जब उनके परिचितों से जालसाज ने पैसे मांगने शुरू किए तो दरोगा को मामले की जानकारी हुई। रजपुरा चौकी इंचार्ज ने बताया कि रविवार सुबह किसी जालसाज ने उनकी फैसबुक आईडी हैक कर ली।

इतना ही नहीं आरोपी ने किसी मजबूरी का बहाना बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। इसके बाद दरोगा के पास उनके परिचितों ने फोन करके उन्हें मामले की जानकारी दी। वहीं दरोगा ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल (cyber cell) में की है। वहीं कुछ महीनों पूर्व जालसाजों ने इंचौली थाने के प्रभारी की फेसबुक आईडी हैक कर ली थी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें