सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Mega Blood Donation Camp: रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली द्वारा थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए गुरुवार को आईएमए ब्लड बैंक में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में क्लब से आए सदस्यों, जागरूक नागरिकों और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े कई अध्यापकों ने रक्तदान कर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद की।

इस मेगा कैंप में कुल 148 यूनिट रक्तदान किया गया। मेगा कैंप के मुख्य अतिथि रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार। खंड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना ने भी सहभाग किया।
कैंप में क्लब के चार्टर्ड प्रेसीडेंट संजय रेक्रीवाल,पूर्व अध्यक्ष नीरज खुराना, शैवाल कपूर, संदीप जैन, दीपांशु मित्तल एवं सदस्य कमलजीत सिंह ,सचिन कपूर, सचिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुलदीप अरोड़ा एवं सचिव गणेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए क्लब की ओर से ₹51000/- की धनराशि का चेक भी दिया गया। 18 वर्ष की स्नेहा खुराना ने अपने पिता नीरज खुराना, मुनीश वर्मा और भाई तेजस के साथ उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। हरनंदन यदुवंशी, नरेन्द्र पाल, भगवत सरन, दिलीप कुमार, विवेक गंगवार, अमित कुमार, दिनेश मौर्य, घनश्याम मौर्य, कैलाश कुमार, किशोर कुमार, जगमोहन, विकास जैन, अपर्णा अग्रवाल, रितेश खंडेलवाल, अमित कुमार, सूरज गुप्ता, नितिन अग्रवाल आदि सहित सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।
आज के कैंप के प्रोग्राम चेयरमैन सौरभ भसीन एवं को चेयरमैन हिमांशु भट्ट, गौरव साहनी ने बताया कि जनवरी में फिर ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद की जाएगी।


पूर्व महापौर और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रहे डाॅ. आईएस तोमर, टीपीएस सेठी, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और एमएलसी प्रत्याशी रहे रोटेरियन पीपी सिंह, राहुल यदुवंशी आदि ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।