सत्य पथिक वेबपोर्टल/बरेली/Kavi Goshthi: भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में
भव्य कवि गोष्ठी आयोजित की गई।

बदायूं रोड
पर अर्बन
कोऑपरेटिव बैंक के पीछे किशन बेधड़क के संयोजन में
आयोजित
इस कवि
गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थाध्य
क्ष रणधीर प्रसाद गौड़ 'धीर' ने की
और मुख्य अतिथि
रहे हिमांशु श्रोत्रिय 'निष्पक्ष
‘। विशिष्ट अतिथि
का दायित्व डॉ
. महेश मधुकर
ने निभाया।

माँ शारदे एवं लौह पुरुष सरदार
वल्लभ भाई पटेल के चि
त्रों पर माल्यार्पण
कर अतिथियों
ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मां शारदे की वंदना शिवरक्षा पांडेय ने प्रस्तुत
की।

कवि गोष्ठी में कवियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सरस रचनाओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

कवि सम्मेलन में सर्वश्री संस्था सचिव उपमेंद्र सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक किशन बेधड़क, धर्मपाल सिंह चौहान ‘धर्म’, शिव रक्षा पांडे, राजबाला ‘धैर्य’, राम कुमार भारद्वाज ‘अफ़रोज’, राम प्रकाश सिंह ‘ओज’, राज शुक्ल ‘गजल राज’, डॉ. राजेश शर्मा ककरेली, राम कुमार कोली, एस.ए.हुदा ‘सोंटा’, एवं रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।