लखनऊ/Azam Khan Health Updates/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: कोरोना वायरस से संक्रमित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां की लखनऊ मेदांता अस्पताल में हालत में मामूली सुधार है।
72 वर्षीय आजम खां की स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में आज आजम खां की ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है। हल्के पेय पदार्थ भी ले रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, अभी भी अगले 72 घंटे आजम खान के लिए अहम हैं।

बता दें, मंगलवार शाम अस्पताल प्रशासन ने हाई ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत को देखते हुए आजम खां को कोविड आइसीयू में रखा। इस बीच आजम खान के निधन की अफवाह भी शाम को तेजी से वायरल हुई। इस खबर को खारिज करते हुए मेदांता अस्पताल ने कहा कि उन्हें अभी आइसीयू में रखा गया है और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
9 मई को आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सीतापुर जेल से मेदांता अस्पताल लखनऊ शिफ्ट किया गया था। उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है।