सत्य पथिक वेब पोर्टल, मीरगंज, बरेली: शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर कोविड 19 का टीकाकरण प्रारंभ किया गया । क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने पहला-दूसरा टीका सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित कुमार और प्रतिरक्षण अधिकारी धनेश्वर गिरी को लगाकर इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ किया।
कोरोना टीकाकरण अभियान में 200 लाभार्थियों के लिए 2 सत्र आयोजित किये गए जिनमें कुल 159 लाभार्थियों को टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया गया । टीकाकरण का उद्घाटन मीरगंज के भाजपा विधायक डॉ0 डी0 सी0 वर्मा द्वारा किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित कुमार ने बताया कि आज के टीकाकरण के लिए 2 बूथ बनाए गए थे।
प्रथम बूथ पर ए0एन0एम0 भावना कश्यप, शिवानी राजपूत व शैली यादव रही । द्वितीय बूथ पर

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) पुनीत सक्सेना ने जानकारी दी कि किसी भी प्रतिरक्षित व्यक्ति को कोई भी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला । टीकाकरण कार्यक्रम में डॉ0 नेहा चन्द्रा, डॉ0 रोहन दिवाकर, विनय भदौरिया, मनोज कुमार, ऊषा गंगवार, हिमांशु गुप्ता, दुर्गेश मिश्रा के साथ-साथ समस्त संगिनी, ए0एन0एम0 और आशाएं उपस्थित रहीं।