प्रस्तावित विकास कार्यों का ब्यौरा देने वाली पिंक बुक डीआरएम कार्यालय से हुई प्रकाशित

मुरादाबाद, सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: बजट में मुरादाबाद रेल मंडल की वर्षों से अटकी विकास परियाेजनाओं को रफ्तार देने के लिए इस बार आम बजट में रुपयों की खूब बरसात हुई है। रेलवे ने बजट में विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि की लिस्ट जारी करने के साथ पूरा ब्यौरा देने वाली पिंक बुक भी प्रकाशित की है। इसमें मुरादाबाद-चन्दौसी-बरेली-अलीगढ़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण की स्वीकृति के साथ बजट आवंटित कर दिया गया है। यह कार्य पांच साल में पूरा हो जाएगा।

पिलखुआ के पास 14 करोड़ से बनेगा नया स्टेशन

हापुड़ के नजदीक पिलखुआ-डासना के बीच 14 करोड़ रुपये से नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। आम बजट में मुरादाबाद मंडल में रेलवे के विकास के लिए किस मद में कितना फंड दिया गया है, इसकी विस्तार से जानकारी देने वाली पिंक बुक भी जारी की गई है।

दोहरीकरण को सैकड़ों करोड़ आवंटित

पिंक बुक में बरेली-चन्दौसी-अलीगढ़ 178 किलोमीटर लाइन के दोहरीकरण की स्वीकृति के साथ 222.69 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इसी तरह से मुरादाबाद-चन्दौसी 44 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीलाइन के लिए 144 करोड़ रुपये मिले हैं। रुड़की देवबंद 27 किलोमीटर रेल मार्ग के लिए 131 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। बजट में योग नगरी न्यू ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग के लिए विशेष प्रावधान करते हुए 420 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बजट की व्यवस्था भी की जाएगी।

बंद होंगे 13 रेल फाटक, अंडरपास बनेंगे

मुरादाबाद मंडल में रेलवे फाटकों के स्थान पर अंडरपास बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। इसके साथ ही मंडल के 13 रेल फाटकों को बंद करने और उनके स्थान पर ओवरब्रिज बनाने के लिए बजट आवंटित किया है। चन्दौसी-हरदुआगंज (अलीगढ़) और उन्नाव-बालामऊ-सीतापुर के बीच विद्युतीकरण का काम शीघ्र पूरा करने के लिए 178 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है।

ओवरब्रिज को मिले 40 करोड़,जाम के झाम से निकलेगा मुरादाबाद

मुरादाबाद महानगर में बनाए जा रहे सोनकपुर ओवरब्रिज के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस ओवरब्रिज का निर्माण करीब चार साल से चल रहा है। सेतु निगम अपना कार्य पूरा कर चुका है। रेलवे के हिस्से का काम अधूरा रह गया था। महानगर को जाम से मुक्ति दिलाने में ओवरब्रिज का पूरा होना वरदान से कम नहीं होगा। महानगर में सर्वाधिक जाम की समस्या से जूझने वाले कांठ रोड को पूरी तरह से जाम से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास की कई कालोनियों को भी नया रास्ता मिलेगा। दिल्ली रोड और कांठ रोड की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और लोग इधर से उधर जाने में आधे शहर का चक्कर लगाने से भी बचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!