राज्यसभा में सपा के प्रो. रामगोपाल वर्मा के सवाल पर श्रम व रोजगार मंत्री संतोष गंगवार का स्पष्टीकरण
नई दिल्ली/Question Hour/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार होकर घरों को जा चुके करीब 1 करोड़ प्रवासी मजदूरों (migrant workers) में से अधिकांश वापस लौट आए हैं और उन्हें रोजगार भी मिल रहा है। यह जानकारी श्रम व रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी।
सदन में सपा नेता राम गोपाल यादव (SP leader Ram Gopal Yadav) ने प्रवासी मजदूरों को लेकर सप्लीमेंटरी सवाल के जवाब में श्रम मंत्री ने यह जानकारी दी। सपा नेता यह जानना चाहते थे कि असंगठित सेक्टर में कितने श्रमिकों की नौकरी इस कोरोना वायरस महामारी के दौरान फैक्ट्रियों के बंद होने से चली गई? संगठित सेक्टर में 10 करोड़ श्रमिक और असंगठित सेक्टर में 40 करोड़ श्रमिक काम करते हैं। गंगवार ने बताया कि सरकार ने ऐसे कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को काम मिल सके।
गत 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर भी श्रम मंत्री गंगवार ने चर्चा की और बताया कि यह बजट देश की मध्यम वर्गीय जनता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस वित्तीय वर्ष में चारों लेबर कोड्स को लागू किया जाएगा। इनकी गाइडलाइन्स बनाने का कार्य अंतिम चरण में है।
बता दें कि लॉकडाउन के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे तमाम राज्यों में फैक्ट्रियां बंद हो गई और बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश भर के लाखों प्रवासी मजदूरों को बेरोजगार होकर अपने घरों को लौटना पड़ा था। लॉकडाउन में वाहनों का संचालन ठप होने के कारण ये मजदूर पैदल ही हाइवे पर नजर आ रहे थे। अब फिर से आज संसद में इन प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठा। उस वक्त सरकार ने इन मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाईं ताकि वे सुरक्षित अपने घरों को लौट सकें। फैक्टरियां शुरू होने पर अब दुबारा प्रवासी मजदूर बड़ी तादाद में काम पर लौट रहे हैं।