मेरठ के परतापुर क्षेत्र में नवजात बच्ची को सीमेंट के बोरे से बाहर निकालता युवक।

दिल झकझोर देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले से हैं। यहां परतापुर(partapur) थाना क्षेत्र के शताब्दीनगर के पास एक नवजात बच्ची (new born baby girl) को सीमेंट के खाली बोरों में बंद कर सड़क किनारे फैंक दिया गया। पास से गुजर रहे लोगों को बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी तो वहां भीड़ इकट्‌ठा हो गए। वहां लोग जुटे जरूर परंतु सभी मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने के लिए। तभी बाइक सवार युवक रचित अपने साथी के साथ पहुंचा।

उसने कट्टे से बच्ची को बाहर निकाला और अपनी जेकेट उतारकर उसमें लपेट दिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। फिलहाल बच्ची का जिला अस्पताल (Meerut District Hospital ) में डॉक्टरों की टीम में उपचार चल रहा है। उसकी हालत ठीक है।

महिला जिला अस्पताल में नवजात बच्ची का उपचार करते डॉक्टर।

वीडियो बनाने लगे लोग

युवक रचित के मुताबिक वह अपने साथी के साथ फैक्टरी में काम करने जा रहा था। हवाईपट्‌टी के रास्ते पर जाम लगा। तो उसे भी रुकना पड़ा। कुछ दूरी पर सड़क किनारे लोगों की भीड़ जमा थी। उसने वहां जाकर देखा तो जमीन पर सीमेंट के खाली बोरे पड़े थे। वहीं, दुपट्‌टे में लिपटी एक नवजात थी। रचित की माने तो लोग उसे बचाने के बजाए फोटो और वीडियो बनाने में लगे थे। तभी उसने अपनी जेकेट निकाली और बच्ची को गर्मी देने के लिए जमीन से उठाकर उसमें रख दिया।

छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल

नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना देने वाला रचित, जिला अस्पताल में पहुंचा।

डायल 102 पर किया फोन

लोगों के मुताबिक घटना के बाद रचित ने डायल 102 (dial 102) पर पुलिस को कॉल की। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। जिला महिला अस्पताल की इंचार्ज डॉ. मनीषा अग्रवाल के मुताबिक बच्ची का उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत अभी ठीक है। बच्ची के स्वास्थ पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!