मीरगंज, बरेली/Murder/सत्य पथिक न्यूज नेटवर्क: गांव दिवना में तीन फरवरी को 52 वर्षीय दलित चौकीदार रामभरोसे को लाठियों से पीट-पीटकर मार डालने की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने सोमवार को बाकी दो हत्यारोपियों वीरेंद्र पाल पुत्र ओमकार और गंगा राम पुत्र मोहनलाल को हाईवे के नल नगरिया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्त बब्लू सिंह पुत्र रामौतार और सोबरन पुत्र ओमकार को 5 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मृतक रामभरोसे की पत्नी कमला देवी ने इन चारों के विरुद्ध हत्या और दलित उत्पीड़न का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।