फतेहगंज पश्चिमी-बरेली/raid on lady smack smuggler, ran away/सत्य पथिक वेबसाइट: लखनऊ में गिरफ्तार स्थानीय स्मैक तस्कर की निशानदेही पर नारकोटिक्स टीम ने रविवार को कस्बे की एक महिला स्मैक तस्कर के घर पर दबिश दी। लेकिन सूचना लीक हो जाने से तस्कर उड़नछू हो गई। लिहाजा टीम को मायूस होकर लौटना पड़ा।

कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 मोहल्ला अहमदनगर निवासी एक स्मैक तस्कर को एक दिन पहले शनिवार को लखनऊ नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया था। उससे भारी मात्रा में स्मैक की खेप भी बरामद हुई थी। पूछताछ में तस्कर ने स्मैक यहीं की एक तस्कर की बताई थी। रविवार को नारकोटिक्स टीम प्रभारी पंकज दुबे की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम थाना फतेहगंज पश्चिमी पहुँची और आमद कराने के बाद स्थानीय पुलिस कर्मियों को लेकर गिरफ्तार हुए तस्कर की निशानदेही पर तालाब के पास रहने वाली महिला तस्कर के घर पर दबिश दी लेकिन सूचना लीक होने से वह घर में ताला डालकर फरार हो गई। टीम को बैरंग लौटना पड़ा। छापामार कार्यवाही से कस्बे के तस्करों में घंटों हड़कंप मचा रहा। सब घरों में ताले डालकर भाग गए।