सत्य पथिक, बरेली/मीरगंज: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सोमवार को राजेन्द्र प्रसाद इण्टर कॉलेज मीरगंज में रंगारंग समारोह आयोजित किया गया। एसडीएम ममता मालवीय और तहसीलदार अरविन्द तिवारी ने प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के सहयोग से सरस्वती माँ की प्रतिमा के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया।
प्रधानाचार्य द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। नगर और क्षेत्र के दर्जनों स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। बाद में आयोग के निर्धारित प्रारूप पर सभी उपस्थित जनों को एसडीएम द्वारा स्वयं मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ‘लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता’ विषय पर निबंध,भाषण रंगोली, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न स्कूल-कॉलेजों से आए विद्यार्थियों द्वारा मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी अतिथियों ने इन कार्यक्रमों की बहुत सराहना की।तहसीलदार अरविंद पांडेय ने वोटिंग का महत्व बताया। एसडीएम ममता मालवीय ने कहा कि हम सभी को मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तभी हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने नए वोटर्स को वोटर आईडी भी प्रदान कीं और सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।
बीएलओ और सुपरवाइजर्स को भी सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने सभी उपस्थिजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
समारोह में अरविन्द उपाध्याय, श्रीकृष्ण यादव, हेमन्त सिंह, सलिल वर्मा, थानेश्वर शांख्यधर, सर्वेश शाक्य, मनोज पाराशरी, धर्मेन्द्र कुमार, सुनयना, राजेश गिरि, सरदार अहमद, रामऔतार, हिमांशु प्रसाद, अरविन्द तिवारी, मनोज वर्मा, बीबी पांडेय, राजवीर, रामशरन, श्रीकान्त गौड़ लोकेश मौर्य, नेमचंद्र मौर्य, भानुप्रताप सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन स्नेह कुमार कुशवाहा ने किया।